Wednesday, January 14

किसान पथ से जुड़ेगा गोमती नगर लखनऊ में ग्रीन कॉरिडोर परियोजना का तीसरा चरण शुरू, शहीद पथ पर बनेगा फ्लाईओवर

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। गोमती नगर को किसान पथ से जोड़ने के लिए ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के तहत निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस परियोजना के पूरा होने से शहरवासियों को तेज, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी।

 

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) शहीद पथ–ग्रीन कॉरिडोर के इंटरसेक्शन पर फ्लाईओवर और क्लोवर लीफ का निर्माण करेगा। खास बात यह है कि निर्माण कार्य के दौरान शहीद पथ पर यातायात सुचारु रूप से चलता रहेगा, जिससे लोगों को जाम की परेशानी नहीं होगी।

 

अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक

 

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने ग्रीन कॉरिडोर के तीसरे चरण को लेकर मंगलवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित, मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह, पीआईयू प्रभारी एके सिंह सेंगर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

दूसरे चरण का काम अंतिम दौर में

 

ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के दूसरे चरण के तहत पक्का पुल से समतामूलक चौक तक बंधा रोड, छह लेन ब्रिज, फ्लाईओवर और आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही समतामूलक, निशातगंज और हनुमान सेतु पर तीन नई रोटरी बनाई गई हैं। बैठक में इन चौराहों पर ट्रैफिक सुचारु बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

 

सीधे रास्ते की जगह यू-टर्न का प्रस्ताव

 

प्रोजेक्ट प्रभारी एके सिंह सेंगर ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के सुझाव पर हनुमान सेतु रोटरी का ड्रोन सर्वे कराया गया। दो दिन तक पीक ऑवर में किए गए सर्वे में ट्रैफिक व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। वहीं निशातगंज और समतामूलक रोटरी पर जाम की आशंका को देखते हुए मौके पर ट्रायल किया गया।

 

यातायात विभाग ने कुछ स्थानों पर सीधे रूट की जगह यू-टर्न व्यवस्था लागू करने का सुझाव दिया है। इसके लिए ट्रायल कराया जाएगा और उसके परिणामों के आधार पर रूट खोलने से पहले आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।

 

तीसरे और चौथे चरण में होगा बड़ा निर्माण

 

एलडीए वीसी ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर के तीसरे और चौथे चरण में समतामूलक चौक से किसान पथ तक बंधा रोड, फ्लाईओवर और ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत शहीद पथ पर इकाना स्टेडियम के पास फ्लाईओवर बनाया जाना प्रस्तावित है।

 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण शुरू करने से पहले पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग और ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त सर्वे कराया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

 

अवैध निर्माण पर सख्ती, 33 इंजीनियरों का तबादला

 

शहर में अवैध निर्माण की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एलडीए उपाध्यक्ष ने 33 इंजीनियरों का तबादला कर दिया है। इसमें एक्सईएन, एई और जेई स्तर के अभियंता शामिल हैं। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। कई अधिकारियों को नए जोन और अनुभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

Leave a Reply