
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में 14 जनवरी को ओपीडी बहिष्कार स्थगित कर दिया गया है। इसके चलते आज सभी ओपीडी सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे। यह निर्णय हजारों मरीजों के हित में लिया गया है।
क्या है मामला
9 जनवरी को केजीएमयू में तोड़फोड़ और हंगामा हुआ था। इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज न होने पर शिक्षक संघ, कर्मचारी परिषद और नर्सिंग परिषद समेत अन्य संगठनों ने 14 जनवरी को ओपीडी बहिष्कार करने का निर्णय लिया था।
केजीएमयू प्रशासन ने बहिष्कार स्थगित करते हुए कहा कि मरीजों की सुविधा सर्वोपरि है।
प्रशासन और मुख्यमंत्री का हस्तक्षेप
केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से मुलाकात की। इस दौरान प्रशासन को आश्वासन दिया गया कि प्रकरण में शीघ्र और उचित कार्रवाई की जाएगी।
केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के आश्वासन और कुलपति के अनुरोध पर सभी संगठनों ने बहिष्कार को स्थगित कर दिया है।
आगे की कार्रवाई
प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि अगर मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो आगे बहिष्कार किया जा सकता है। फिलहाल अगले दो-तीन दिनों तक ओपीडी सामान्य रूप से खुली रहेगी।
इस निर्णय से मरीजों को राहत मिली है, और अस्पताल की सेवाएं सामान्य रूप से संचालित होंगी।