
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने अपने सीनियर साथी बल्लेबाज सरफराज खान के प्रति खास स्नेह और सम्मान का परिचय दिया है। गिल ने सरफराज खान को एक विशेष उपहार के रूप में कैसियो कंपनी की जी-शॉक घड़ी भेंट की, जिसकी झलक सरफराज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में साझा की और इसके लिए कप्तान का आभार जताया।
इस समय शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं। वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। इस मैच में कप्तान गिल का बल्ला भी खूब चला। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 71 गेंदों में 56 रन की अहम पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट में आई इस अर्धशतकीय पारी से गिल का आत्मविश्वास भी बढ़ा है। अब उनसे दूसरे वनडे में भी बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।
दूसरी ओर, सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 6 मैचों की 5 पारियों में एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 303 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190.56 का रहा, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को दर्शाता है। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी सरफराज ने 203.8 के शानदार स्ट्राइक रेट से 7 मैचों में 329 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे।
गौरतलब है कि सरफराज खान भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद से उन्हें राष्ट्रीय टीम में दोबारा मौका नहीं मिला है। ऐसे समय में कप्तान शुभमन गिल की ओर से दिया गया यह छोटा लेकिन खास तोहफा दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी सम्मान और टीम भावना को दर्शाता है।