
मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी 2′ में अपनी अजीब हरकतों के कारण सिर्फ 12 घंटे में शो से बाहर होने वाले पुनीत सुपरस्टार ने अब बिग बॉस के हालिया विनर्स पर निशाना साधा है। उन्होंने गौरव खन्ना और एल्विश यादव को विनर का हकदार नहीं बताया और कहा कि ये लोग “लड़कीबाज और औरतबाज” हैं।
पुनीत ने सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट पर कहा, “गौरव खन्ना में क्या टैलेंट है? मैंने आज तक उनकी कोई ऐसी रील नहीं देखी, जिस पर 10 हजार लाइक्स हों। मृदुल जैसे प्रतिभाशाली प्रतियोगी को बाहर कर दिया गया, और इसे विनर बना दिया गया। एल्विश में भी कोई खास टैलेंट नहीं है। सिर्फ सिस्टम सिस्टम की वजह से इन्हें विनर घोषित किया गया।”
उन्होंने आगे कहा, “आप मुझे कोई ऐसी रील दिखाओ जिसमें गौरव खन्ना ने कॉमेडी की हो, अभिनय किया हो या सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया हो जो साबित करे कि वह विनर बनना चाहिए। आज मैं कहता हूं कि गौरव की एक्टिंग हम उनसे बेहतर कर सकते हैं।”
फैंस ने पुनीत की आलोचना की
पुनीत की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए। एक यूजर ने लिखा, “गौरव खन्ना महिलाओं के साथ बहुत सम्मान से पेश आते हैं। बिग बॉस 19 में हमने उन्हें देखा, वह जेंटलमैन हैं। इन्हें लड़कीबाज कहना गलत है।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “पुनीत का खुद शो में लंबे समय तक टिकना नहीं हुआ, इसलिए अब वह आलोचना कर रहे हैं। यह घटिया बयान है।”
बिग बॉस में पुनीत की भागीदारी
बिग बॉस ओटीटी 2 में मात्र 12 घंटे रहने वाले पुनीत ने शो में आते ही विवादित हरकतें शुरू कर दी थीं, जिसके चलते मेकर्स ने उन्हें बाहर कर दिया। अब उन्होंने शो के विनर्स पर तीखी टिप्पणियां कर विवाद खड़ा कर दिया है।