Tuesday, January 13

SDRF सिपाही ने अधिकारी के पेड़ से अमरूद तोड़ने पर दिया हैरान कर देने वाला जवाब

 

This slideshow requires JavaScript.

 

राहुल पराशर, लखनऊ: लखनऊ में स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (SDRF) मुख्यालय का एक अनोखा मामला सामने आया है। मुख्यालय परिसर में लगे अमरूद के पेड़ से एक सिपाही द्वारा फल तोड़कर खाने पर अधिकारी ने उसे नोटिस जारी किया, लेकिन सिपाही का जवाब सुन अधिकारी भी हैरान रह गए।

 

क्या है पूरा मामला?

SDRF मुख्यालय में तैनात एक गार्ड ने अपनी ड्यूटी के दौरान परिसर में लगे अमरूद के पेड़ से एक फल तोड़ा। अधिकारियों ने इसे अनुशासनहीनता माना और सिपाही को लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भेजा। नोटिस में कहा गया कि सरकारी परिसर में बिना अनुमति फल तोड़ना नियमों के खिलाफ है और यह कार्य में लापरवाही और कर्तव्य के प्रति शिथिलता माना जाएगा।

 

सिपाही का जवाब हैरान करने वाला

सिपाही ने नोटिस में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पांच जनवरी की रात उसे स्पेशल खाने में पनीर की गुणवत्ता खराब होने के कारण पेट में दर्द शुरू हो गया। वह डॉक्टर को दिखाने में असमर्थ था, इसलिए उसने यूट्यूब पर जानकारी देखी कि अमरूद खाने से पेट दर्द में राहत मिलती है। इस कारण उसने अमरूद तोड़ा। सिपाही ने कहा, “यह मेरी पहली गलती है। भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी।”

 

सोशल मीडिया पर वायरल

कमांडेंट द्वारा नोटिस और सिपाही के जवाब की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply