Tuesday, December 2

भोपाल में बदमाशों ने डेप्युटी सीएम के पीए का मोबाइल छीना, पुलिस की खोज नाकाम

भोपाल, संवाददाता: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाशों का हौसला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की रात अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के निजी सचिव सुधीर कुमार दुबे का मोबाइल फोन छीना और फरार हो गए। यह घटना जेपी अस्पताल के पास हुई, जहां दुबे शाम की सैर पर निकले थे।

घटना का क्रम:
शाम साढ़े आठ से नौ बजे के बीच दुबे टहल रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार बदमाश उनका मोबाइल ले कर भाग निकले। दुबे ने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

सीसीटीवी ने नहीं दिखाई मदद:
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन अंधेरे और धुंधली तस्वीर के कारण आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी। चोरी के तुरंत बाद बदमाशों ने मोबाइल बंद कर दिया था। फोन की आखिरी लोकेशन करोंद और निशातपुरा में मिली थी।

वीआईपी भी नहीं सुरक्षित:
भोपाल में यह पहला मामला नहीं है जब बदमाशों ने वीआईपी को निशाना बनाया हो। इससे पहले डेप्युटी कलेक्टर के घर चोरी और 24 सितंबर को आईजी इंटेलिजेंस डॉ आशीष (आईपीएस) से मोबाइल लूट की घटनाएं हुई थीं।

पुलिस जांच में जुटी:
टीटी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां भी यह सुनिश्चित करने में लगी हैं कि भविष्य में वीआईपी और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply