नवी मुंबई। महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने दमदार प्रदर्शन से यूपी वॉरियर्स की टीम को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए लीग के पांचवें मुकाबले में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपनी ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया। इस जीत की नायिका रहीं ग्रेस हैरिस, जिनके तूफानी शॉट्स और कप्तान स्मृति मंधाना की सधी हुई पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया।
यूपी वॉरियर्स की लड़खड़ाती शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 50 रन पर अपने 5 अहम विकेट गंवा दिए। कप्तान मेग लैनिंग (14), हरलीन देओल (11) और किरण नवगिरे (5) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं।
संघर्ष के इस दौर में दीप्ति शर्मा और डींद्रा डॉटिन ने पारी को संभाला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 93 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। दीप्ति ने 35 गेंदों में 45* रन और डॉटिन ने 37 गेंदों में 40* रन बनाकर टीम को 20 ओवर में 143/5 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
RCB की सटीक और कसी हुई गेंदबाजी
आरसीबी की गेंदबाजों ने पूरे मैच में अनुशासन बनाए रखा। श्रेयांका पाटिल और नादिन डी क्लार्क ने 2-2 विकेट झटके, जबकि लॉरेन बेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 1 विकेट लिया। इस सधी हुई गेंदबाजी ने यूपी की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
ग्रेस हैरिस का ऐतिहासिक ओवर
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की सलामी जोड़ी—स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस—ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए। मैच का सबसे यादगार पल छठे ओवर में आया, जब ग्रेस हैरिस ने डींद्रा डॉटिन के एक ही ओवर में 32 रन ठोक दिए। इस ओवर के साथ ही WPL इतिहास के सबसे महंगे ओवर के रिकॉर्ड की बराबरी हो गई।
हैरिस ने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 40 गेंदों पर 85 रनों की विस्फोटक पारी खेली। दूसरी ओर कप्तान स्मृति मंधाना ने संयम और क्लास का शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
एकतरफा जीत से मजबूत हुई RCB
आरसीबी ने 144 रनों का लक्ष्य महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया और मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जबकि ग्रेस हैरिस की यह पारी WPL 2026 की सबसे यादगार पारियों में शामिल हो गई है।