Monday, January 12

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की पत्नी शिप्रा ने साड़ी में किया जलवा, भरे पंडाल में सबका दिल जीता

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने 5 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे, और उनकी पत्नी शिप्रा की खूबसूरती देखकर सभी हैरान रह गए। हाल ही में शिप्रा बरसाना में चल रहे श्री गिरधरलाल जी के व्याहुला उत्सव में पहुंचीं, और साड़ी में अपनी सादगी और सुंदरता का लोहा मनवाया।

This slideshow requires JavaScript.

शादी के केवल एक महीने बाद भी नई नवेली दुल्हन शिप्रा के चेहरे पर चमक और मासूमियत जस की तस बनी हुई थी। पूरे उत्सव में उनका लुक सभी का ध्यान खींच रहा था। इंद्रेश महाराज भी अपनी पत्नी की सुंदरता को देखते ही रह गए, और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

शिप्रा का साड़ी लुक
शिप्रा गुलाबी साड़ी पहनकर कार्यक्रम में आईं, जिस पर सुनहरे जरी वर्क का ऑलओवर काम था। उन्होंने साड़ी को सादे प्लीट्स में बांधा और सिर पर लाल शॉल ओढ़ा, जिसके बॉर्डर पर भी खूबसूरती से कढ़ाई की गई थी। माथे पर लाल बिंदी, मांग में सिंदूर और हाथ में चूड़ियां तथा अंगूठी के साथ उनका लुक परफेक्ट दिख रहा था।

कथावाचक इंद्रेश का देसी अंदाज
इंद्रेश महाराज लाइट ब्लू कुर्ता और वाइट धोती में नजर आए, जिसमें धोती के बॉर्डर को ब्लू रंग से हाइलाइट किया गया था। कुर्ते पर सुनहरे धागों और सितारों का पैच वर्क उनका लुक और भी आकर्षक बना रहा था। वेलवेट शॉल को एक कंधे पर कैरी कर उन्होंने डांस भी किया, जिससे उनका मस्ती भरा अंदाज और उभरकर सामने आया।

दूसरे लुक में इंद्रेश महाराज ने सफेद और नीले कुर्ते के साथ मैचिंग पटका और ब्राउन-ग्रे लाइनिंग वाले शॉल को पेयर किया। माथे पर तिलक लगाकर उनका लुक पूरी तरह पारंपरिक और शानदार लग रहा था।

परिवार का आकर्षक प्रदर्शन
उत्सव में इंद्रेश महाराज की बहनों ने भी कार्यक्रम में डांस करके महफिल लूट ली। ऑरेंज और ग्रीन कलर की सिल्क साड़ियों में उनकी बहनों का लुक भी बेहद आकर्षक था। शॉल को सादे तरीके से कैरी कर, ड्रॉप इयररिंग्स और पेंडेंट के साथ उनका स्टाइल सबकी नजरों को भा गया।

इस प्रकार, शादी के बाद पहली बार बरसाना में उपस्थित हुए कथावाचक और उनकी पत्नी की जोड़ी ने सादगी, पारंपरिक अंदाज और स्टाइल के साथ सभी का मन जीत लिया।

 

Leave a Reply