Monday, January 12

जोधपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कान पकड़कर पूर्व जिलाध्यक्ष के सामने मांगी माफी, स्कूल मान्यता बहाली पर हुई चर्चा

 

This slideshow requires JavaScript.

 

जोधपुर: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर पालीवाल के सामने कान पकड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं। यह घटना रविवार सुबह जोधपुर सर्किट हाउस की बताई जा रही है।

 

मामला स्कूल मान्यता से जुड़ा

पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल ब्लू हेवन स्कूल की मान्यता बहाल कराने की सिफारिश लेकर शिक्षा मंत्री से मिलने आए थे। बताया गया कि संबंधित स्कूल अतिक्रमण वाली भूमि पर बनाया गया था, जिसकी मान्यता पहले ही रद्द की जा चुकी थी।

 

मंत्री ने कहा- नियमों से ऊपर नहीं जा सकते

मुलाकात के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट किया कि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता और वे किसी भी स्थिति में नियमों का उल्लंघन नहीं कर सकते। इसी दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कान भी पकड़े, जो वीडियो में देखा गया।

 

अतिक्रमण पर सख्त रुख

मंत्री ने कहा कि ब्लू हेवन स्कूल की मान्यता जांच के बाद रद्द की गई थी। भविष्य में भी यदि कोई स्कूल अतिक्रमण वाली जमीन पर पाया गया तो उसकी मान्यता तुरंत रद्द कर दी जाएगी।

 

मिड-डे मील पर कांग्रेस पर निशाना

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने मिड-डे मील योजना में कांग्रेस शासन के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि जांच एसीबी कर रही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

पूर्व जिलाध्यक्ष ने दिया स्पष्टीकरण

वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए मनोहर पालीवाल ने कहा कि यह सब मजाक में हुआ। उनके अनुसार स्कूल मान्यता या ट्रांसफर से संबंधित कोई गंभीर मामला नहीं था।

 

मंत्री ने कहा- निजी बातचीत का वीडियो वायरल

मदन दिलावर ने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष उनके मित्र हैं और माफी मांगना सामान्य बातचीत का हिस्सा था। उन्होंने इसे निजी बातचीत बताया, जिसे किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

 

Leave a Reply