
भारतीय संगीत जगत के महान गायक के.जे. येसुदास ने 60 साल के करियर में ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ पाना लगभग असंभव है। हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, ओडिया, अंग्रेजी, अरबी, लैटिन और रूसी जैसी 10 भाषाओं में 50,000 से अधिक गाने गा चुके येसुदास को उनके फैंस ने ‘गणगंधर्व’ की उपाधि से नवाजा है।
के.जे. येसुदास का जन्म 10 जनवरी, 1940 को केरल में हुआ। संगीत और थिएटर से जुड़े परिवार में पले-बढ़े येसुदास की पहली रिकॉर्डिंग ‘जाति भेदम माथा द्वेषम‘ (1961) रिलीज हुई। हिंदी सिनेमा में उनका पहला गाना ‘जय जवान जय किसान‘ (1971) था, जबकि ‘छोटी सी बात’ और ‘जानेमन जानेमन’ जैसे गानों ने उन्हें हर दिल में बसाया।
उन्होंने संगीत जगत में एक दिन में 11 अलग-अलग भाषाओं में 11 गाने रिकॉर्ड करने का अद्वितीय कारनामा भी किया। उन्हें 8 नेशनल अवॉर्ड्स, पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके हैं।
आज 86 साल के येसुदास अपनी मधुर आवाज और संगीत की अमूल्य विरासत के लिए याद किए जाते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस और इंडस्ट्रीज ने उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाओं की बाढ़ भेजी है।