Monday, January 12

बुलंदशहर में देवकीनंदन ठाकुर ने ओवैसी के बयान पर पलटवार किया: हिंदू समाज को जगाने का दिया संदेश

 

This slideshow requires JavaScript.

 

खुर्जा, बुलंदशहर: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बुर्काधारी महिला के प्रधानमंत्री बनने वाले बयान पर करारा पलटवार किया। खुर्जा के शारदा जैन अतिथि भवन में आयोजित मीरा चरित्र कथा में शामिल हुए ठाकुर ने कहा कि उनका सपना है कि एक दिन तिलकधारी और भगवाधारी हिंदू समाज बांग्लादेश और पाकिस्तान में शासन करेगा।

 

ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा, “अगर हमारे बहन-बेटियों की इज्जत खतरे में हो और हमारी संवेदना न जागे, तो हम अच्छे इंसान नहीं कहला सकते। हमें अपने समाज को बचाने और जागरूक करने का कार्य करना ही होगा। बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। उनका संकल्प और हमारी मुहिम दोनों जरूरी हैं।”

 

देवकीनंदन ठाकुर ने श्रीकृष्ण का उदाहरण देते हुए कहा, “भगवान अनेक रूप धरकर धर्म की रक्षा के लिए धरती पर आते हैं। मुझे कथा करना आता है, लेकिन जब समाज जलता, मरता और लूटा जाता है तो हमारा हृदय कांप जाता है। इसका विरोध करना हमारा कर्तव्य है।” उन्होंने कहा कि समानता तब होगी जब किसी के सिर पर तिलक नहीं, तो किसी के सिर पर टोपी भी न हो।

 

कथावाचक ने यह भी भरोसा जताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण भी होगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म, हिंदू राष्ट्र और बहन-बेटियों की रक्षा के लिए आज से ही मुहिम शुरू करनी होगी।

 

ठाकुर के इस बयान ने ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदू समाज में जागरूकता और संगठन की बात को बल दिया।

 

Leave a Reply