
वडोदरा।
वर्ष 2026 के पहले वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली। कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में 301 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम एक समय दबाव में नजर आई, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के जुझारू प्रदर्शन ने टीम इंडिया को हार के मुंह से निकालकर जीत दिला दी।
जब मुकाबला फिसलता हुआ दिख रहा था, तब विराट कोहली और चार अन्य खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी संभालते हुए भारत को जीत की राह पर लौटाया। आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में, जिनके दम पर टीम इंडिया पहले वनडे में जैसे-तैसे जीत दर्ज करने में सफल रही।
विराट कोहली (93 रन)
इस मैच के सबसे बड़े नायक विराट कोहली रहे। ‘किंग कोहली’ ने 91 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह शतक से चूक गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर एक नया इतिहास रच दिया। कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए यह आंकड़ा सबसे तेजी से हासिल किया और अपनी पारी से टीम इंडिया की जीत की नींव रखी। उन्हें सर्वसम्मति से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
केएल राहुल (29* रन)
जब विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद मैच फंसता नजर आ रहा था, तब केएल राहुल ने फिनिशर की भूमिका निभाई। उन्होंने दबाव में संयम दिखाते हुए 21 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए। खास तौर पर 49वें ओवर में उनके चौकों-छक्कों ने मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया और टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।
हर्षित राणा (ऑलराउंड प्रदर्शन)
हर्षित राणा इस मुकाबले के ‘सरप्राइज पैकेज’ साबित हुए। गेंदबाजी में उन्होंने डेवन कॉनवे और हेनरी निकोल्स जैसे अहम बल्लेबाजों को आउट कर न्यूजीलैंड की मजबूत शुरुआत को झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी में भी उन्होंने संकट के समय 23 गेंदों पर 29 रनों की तेज पारी खेलकर भारतीय टीम का दबाव कम किया।
शुभमन गिल (56 रन)
वनडे कप्तान के रूप में अपने पहले बड़े इम्तिहान में शुभमन गिल ने खुद को साबित किया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने 56 रनों की सधी हुई अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 118 रनों की साझेदारी ने 300 से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल करने की मजबूत नींव रखी।
श्रेयस अय्यर (45 रन और शानदार फील्डिंग)
चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने मिडिल ऑर्डर में 45 रनों की अहम पारी खेली। बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में भी उनका योगदान निर्णायक रहा। उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल को सटीक डायरेक्ट हिट से रन आउट कर कीवी टीम की रनगति पर ब्रेक लगाया।
जीत का संदेश
इन पांच खिलाड़ियों के सामूहिक प्रयास से टीम इंडिया ने मुश्किल हालात से उबरते हुए पहला वनडे अपने नाम किया। यह जीत न सिर्फ सीरीज में बढ़त दिलाने वाली रही, बल्कि यह भी साबित कर गई कि दबाव के क्षणों में भारतीय टीम के पास मैच पलटने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं।