Monday, January 12

ग्लेन फिलिप्स के आउट होते ही विराट कोहली का ‘शहनाई सेलिब्रेशन’ बना चर्चा का विषय

वडोदरा, ब्यूरो।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में रहे। शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ उनका एक अनोखा सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्लेन फिलिप्स के आउट होने के बाद ‘शहनाई बजाने’ का इशारा करते नजर आए।

This slideshow requires JavaScript.

वडोदरा के बीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए और भारत को 301 रन का लक्ष्य दिया।

फिलिप्स के आउट पर क्यों बजाईशहनाई’?

न्यूजीलैंड की पारी के 33वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स श्रेयस अय्यर को कैच दे बैठे। फिलिप्स 19 रन बनाकर आउट हुए। इस विकेट के बाद विराट कोहली जब श्रेयस अय्यर के पास पहुंचे तो उन्होंने हाथों से शहनाई बजाने और गेंद के घूमने का इशारा किया।
माना जा रहा है कि कोहली ने यह इशारा उस गेंद की टर्न को दर्शाने के लिए किया, जो घूमते हुए अय्यर की ओर गई थी। इसके बावजूद अय्यर ने बेहतरीन संतुलन बनाए रखते हुए शानदार कैच लपका। कोहली का यह अंदाज दर्शकों को खूब भाया और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

बल्ले से भी बोले विराट

मैदान पर कोहली ने सिर्फ अपने जश्न से ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजी से भी सभी का दिल जीत लिया। 37 वर्षीय विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रन की शानदार पारी खेली। वह अपनी 85वीं अंतरराष्ट्रीय शतकीय पारी से महज 7 रन से चूक गए।
कोहली ने 91 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 102.20 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

रिकॉर्ड्स की झड़ी

इस पारी के साथ विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए और इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इसके अलावा, कोहली ने सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया। संगकारा के नाम जहां 28,016 रन हैं, वहीं कोहली अब 28,068 रन के साथ उनसे आगे निकल चुके हैं।

इस तरह, पहले वनडे में विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन और अंदाज से यह साबित कर दिया कि वह मैदान पर सिर्फ एक खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि दर्शकों के मनोरंजन का भी सबसे बड़ा चेहरा हैं।

 

Leave a Reply