
वडोदरा, खेल संवाददाता।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वडोदरा के बीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दर्शकों को 600 से ज्यादा रनों का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। भारत की जीत के नायक विराट कोहली रहे, जिन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी अहम योगदान दिया।
न्यूजीलैंड ने खड़ा किया 300 रनों का मजबूत स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। टीम को शानदार शुरुआत डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की।
कॉनवे ने 67 गेंदों में 56 रन और निकोल्स ने 69 गेंदों में 62 रन बनाए। मध्यक्रम में डेरिल मिचेल ने 84 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर न्यूजीलैंड की पारी को मजबूती दी। अंत में डेब्यू कर रहे क्रिस्टियन क्लार्क ने 17 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाकर स्कोर को 300 तक पहुंचाया।
भारत की ओर से गेंदबाजी में हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव को एक सफलता मिली।
रोहित–गिल ने दिलाई ठोस शुरुआत
301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल ने संतुलित शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें रोहित ने 26 रन बनाए।
इसके बाद गिल ने विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया। गिल ने 71 गेंदों में 56 रनों की उपयोगी पारी खेली।
विराट कोहली का क्लासिक अंदाज
एक छोर पर विराट कोहली ने मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने 91 गेंदों में 93 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। हालांकि वह शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने भारत की जीत की नींव रख दी।
विराट के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर (49) ने जिम्मेदारी संभाली और रविंद्र जडेजा के साथ टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। हालांकि जडेजा (4) और अय्यर के विकेट जल्दी गिरने से मुकाबला एक बार फिर रोमांचक हो गया।
निचले क्रम ने दिलाई जीत
दबाव के क्षणों में हर्षित राणा ने 23 गेंदों में 29 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। अंत में केएल राहुल ने संयम दिखाते हुए 29 रनों की नाबाद पारी खेली और 49वें ओवर में भारत को जीत दिला दी। वाशिंगटन सुंदर ने भी 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर उपयोगी योगदान दिया।
सीरीज में भारत आगे
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी, गिल और अय्यर का सहयोग तथा गेंदबाजों का संतुलित प्रदर्शन भारत की इस यादगार जीत की सबसे बड़ी वजह रहा।