
प्रयागराज।
संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे माघ मेला 2026 में जहां साधु-संतों और श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ रहा है, वहीं एक युवा संत अपनी लग्जरी एंट्री को लेकर खासा चर्चा में हैं। जगतगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा माघ मेला परिसर में लगभग 3 करोड़ रुपये की लैंड रोवर डिफेंडर कार से पहुंचे, जिसने श्रद्धालुओं और आम लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
माघ मेला हो या कुंभ, यहां साधु-संतों की साधना, तपस्या और जीवनशैली हमेशा आकर्षण का केंद्र रहती है। इस बार सतुआ बाबा की महंगी सवारी, काला चश्मा और सादगी भरा व्यक्तित्व चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि माघ मेला 2026 में पहुंचने वाले संतों में यह सबसे महंगी कार है।
3 करोड़ रुपये से अधिक की है कार की कीमत
जानकारी के अनुसार, लैंड रोवर डिफेंडर की कीमत करीब 2.85 करोड़ रुपये बताई जा रही है। रजिस्ट्रेशन और अन्य खर्चों को जोड़ने के बाद इसकी कुल कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक हो जाती है। यह कार उत्तराखंड के हरिद्वार में रजिस्टर्ड है और उस पर ‘विष्णु स्वामी जगतगुरु सतुआ बाबा काशी’ अंकित है।
आश्रम और सेवा शिविर भी बने आकर्षण
माघ मेला परिसर में सतुआ बाबा का सेवा शिविर और विशाल पंडाल भी लोगों का ध्यान खींच रहा है। सनातन संस्कृति की झलक के साथ आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह पंडाल मेले की भव्यता में चार चांद लगा रहा है। शिविर का भव्य प्रवेश द्वार भी विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
कौन हैं सतुआ बाबा
सतुआ बाबा का जन्म उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मसौरा गांव में हुआ था। माता-पिता ने उनका नाम संतोष तिवारी रखा। मात्र 11 वर्ष की उम्र में उन्होंने सांसारिक जीवन त्यागकर आध्यात्म का मार्ग अपनाया। वर्तमान में वे विष्णुस्वामी संप्रदाय की सतुआ बाबा पीठ के प्रमुख हैं। पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन यमुनाचार्य महाराज के निधन के बाद उन्हें इस पीठ का उत्तराधिकारी बनाया गया।
सीएम योगी के करीबी
जगतगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है। वे कई अवसरों पर वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी के साथ नजर आ चुके हैं।
माघ मेला 2026 में सतुआ बाबा की यह भव्य उपस्थिति अब आस्था के साथ-साथ स्टाइल और वैभव की भी चर्चा बन गई है।