Saturday, January 10

तीर्थ नर्सरी पर नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई आगर-मालवा में गोपनीय छापेमारी, स्थानीय पुलिस को रखा दूर

आगरमालवा।
जिले के आमला क्षेत्र में शनिवार को नारकोटिक्स विभाग की बड़ी और बेहद गोपनीय कार्रवाई से हड़कंप मच गया। उज्जैन समेत अन्य जिलों से आई नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीम ने तीर्थ नर्सरी पर अचानक छापामार कार्रवाई करते हुए पूरे परिसर को चारों ओर से घेर लिया। आशंका जताई जा रही है कि नर्सरी की आड़ में नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार किया जा रहा था।

This slideshow requires JavaScript.

सूत्रों के अनुसार, नारकोटिक्स विभाग की टीम पांच कारों से आमला पहुंची और नर्सरी परिसर को पूरी तरह सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और मीडिया आम लोगों को मौके से दूर रखा गया। नर्सरी के आसपास किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई।

स्थानीय पुलिस को नहीं किया गया शामिल

इस कार्रवाई की सबसे अहम बात यह रही कि स्थानीय पुलिस को पूरी तरह अलग रखा गया। विभागीय सूत्रों का कहना है कि सूचना लीक होने की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया। माना जा रहा है कि यह छापेमारी उच्चस्तरीय और पुख्ता इनपुट के आधार पर की गई है।

अधिकारियों ने साधी चुप्पी

नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी कार्रवाई के दौरान कैमरों से बचते नजर आए और किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी देने से इंकार करते रहे। टीम का कहना है कि मामला अत्यंत संवेदनशील है और वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर पहुंचने तथा कार्रवाई पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट किया जा सकेगा कि नर्सरी से क्या-क्या बरामद हुआ है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं।

फिलहाल, नर्सरी परिसर में गहन तलाशी अभियान जारी है। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद नशे के नेटवर्क से जुड़े बड़े खुलासे हो सकते हैं।

 

Leave a Reply