
पटना।
सार्वजनिक जीवन में कब कौन-सा क्षण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐसा ही एक 12 सेकंड का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी बहस छिड़ गई है।
वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान लोगों से हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक महिला कुछ दूरी से उनकी सेल्फी लेने का प्रयास करती दिखती है। तभी मुख्यमंत्री की नजर उस पर पड़ती है और वे स्नेहपूर्वक कहते हैं— ‘अरे इधर आओ ना।’ इसके बाद महिला का कैमरा हिलता है और वह कथित तौर पर जवाब देती है— ‘नहीं, यहीं ठीक है।’
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का तूफान
इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फेसबुक पर हजारों बार साझा किया जा चुका है। यूजर्स इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे सामान्य और सहज क्षण बताया, जबकि कई यूजर्स ने हालिया विवादों से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री पर तंज कसे।
एक यूजर ने लिखा कि महिलाएं अब मुख्यमंत्री से दूरी बनाकर रख रही हैं, जबकि दूसरे यूजर ने सवाल उठाया कि हाल की घटनाओं के बाद महिलाओं में असहजता क्यों दिख रही है। कुछ प्रतिक्रियाओं में व्यंग्य और कटाक्ष भी देखने को मिले।
हिजाब विवाद की पृष्ठभूमि में बढ़ी चर्चा
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला डॉक्टर डॉ. नुसरत परवीन के हिजाब को हल्के से हटाने की घटना पर देशभर में विवाद खड़ा हो गया था। उस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हुई थी और कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी हुए थे।
इसी पृष्ठभूमि में वायरल हो रहे इस नए वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं और तेज हो गई हैं। कई यूजर्स इसे उसी विवाद से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे अनावश्यक तूल देने का आरोप लगा रहे हैं।
राजनीतिक हलकों में भी हलचल
हालांकि इस वीडियो पर अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर रहा है कि सोशल मीडिया के दौर में सार्वजनिक व्यक्तित्वों की हर छोटी हरकत भी कैसे बड़े विवाद का रूप ले लेती है।