
लखनऊ।
मैरिज ऐप के जरिए हुई पहचान के बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और मकान दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के मामले में लखनऊ में तैनात SDRF के सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता कानपुर की रहने वाली है, जिसने आरोपी के खिलाफ हुसैनगंज थाने में गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
पीड़िता के अनुसार, उसकी पहचान शादी डॉट कॉम के माध्यम से SDRF सिपाही शोभित भल्ला से हुई थी, जो उस समय SDRF मुख्यालय में तैनात था। बातचीत बढ़ने के साथ आरोपी ने शादी का वादा किया और भरोसा जीतकर युवती को लखनऊ बुलाया, जहां एक होटल में दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने।
मकान दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये ऐंठे
पीड़िता का आरोप है कि सिपाही ने लखनऊ में मकान दिलाने का झांसा देकर उससे करीब 9 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपी शादी की बात पर टालमटोल करने लगा। दबाव बनाने पर उसने फोन उठाना बंद कर दिया और संपर्क पूरी तरह तोड़ लिया।
आहत होकर युवती ने लखनऊ के हुसैनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।
2024 की है पूरी घटना
हुसैनगंज थाना प्रभारी के अनुसार, पीड़िता ने 3-4 दिन पहले शिकायत की थी, जबकि पूरी घटना वर्ष 2024 की है। आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।