
अलीगढ़।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (SIB) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मीट फैक्ट्री अल दुआ फूड प्रोसेसिंग सहित कुल छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई में लगभग 200 करोड़ रुपये से अधिक की GST टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है।
SIB की जांच के दौरान फैक्ट्री प्रबंधन ने मौके पर ही 1.15 करोड़ रुपये का टैक्स जमा कराया। हालांकि विभागीय अधिकारियों का मानना है कि यह राशि संभावित टैक्स चोरी की तुलना में बेहद कम है। फिलहाल फैक्ट्री और अन्य ठिकानों पर गहन जांच जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी अलीगढ़ के मथुरा बाईपास स्थित गांव अमरपुर कोंडला और मेहरावाल क्षेत्र में संचालित मीट यूनिटों पर की गई। जांच में सामने आया कि फैक्ट्री द्वारा वास्तविक बिक्री की तुलना में रिकॉर्ड में बिक्री काफी कम दर्शाई गई थी। इसके साथ ही गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम किए जाने के भी साक्ष्य मिले हैं।
जांच टीम को एक ऐसा गोदाम भी मिला, जो विभागीय रिकॉर्ड में दर्ज नहीं था। आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने जानबूझकर माल की कीमतें कम दर्शाईं और कर योग्य बिक्री को छिपाया। इसके अलावा चर्बी, खाल, हड्डियां और कुछ मीट उत्पाद घरेलू बाजार में नकद बिक्री कर रिकॉर्ड में नहीं दिखाए गए।
यह कार्रवाई अपर आयुक्त, अलीगढ़ जोन के निर्देशन में तथा संयुक्त आयुक्त SIB की निगरानी में की गई। उपायुक्त SIB के नेतृत्व में 30 से अधिक अधिकारियों की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से सभी छह ठिकानों पर छापा मारकर दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए।
SIB अधिकारियों के अनुसार, मीट फैक्ट्री द्वारा निर्यात पर GST शून्य होने के बावजूद करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की गई। आशंका है कि फर्जी फर्मों के माध्यम से फर्जी बिल तैयार कर करोड़ों का ITC क्लेम किया गया। जब्त दस्तावेजों का मिलान स्टॉक और बैंक लेन-देन से किया जा रहा है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और आने वाले दिनों में इस मामले में बड़े खुलासे और सख्त कार्रवाई हो सकती है।