Saturday, January 10

कनाडा में पढ़ाई: सालाना 24 लाख तक खर्च करना पड़ सकता है, जानें रहने-खाने-पढ़ाई का पूरा हिसाब

 

This slideshow requires JavaScript.

 

विदेश में पढ़ाई के लिए अक्सर कनाडा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह देश उच्च शिक्षा के लिए छात्रों के बीच लोकप्रिय है। 2026 में कनाडा में 4 लाख से अधिक भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि, यहां पढ़ाई महंगी है और छात्रों को ट्यूशन फीस के साथ रहने, खाने और अन्य खर्चों का भी ध्यान रखना पड़ता है।

 

ट्यूशन फीस कितनी है?

कनाडा में विदेशी छात्रों के लिए ट्यूशन फीस घरेलू छात्रों की तुलना में अधिक होती है। बैचलर्स प्रोग्राम के लिए औसतन 36,100 कनाडाई डॉलर (लगभग 23–24 लाख रुपये) सालाना और मास्टर्स प्रोग्राम के लिए 21,100 कनाडाई डॉलर (लगभग 13–14 लाख रुपये) सालाना खर्च आता है। फीस कोर्स और विषय के हिसाब से अलग-अलग होती है, जैसे मेडिसिन और MBA महंगे हैं, जबकि ह्यूमैनिटी कोर्स कम खर्चीले होते हैं।

 

कॉलेज और डिप्लोमा कोर्स सस्ते हैं

कॉलेज और डिप्लोमा कोर्स की फीस कम होती है। विदेशी छात्रों के लिए सालाना 7,000 से 22,000 कनाडाई डॉलर तक खर्च आता है। ये कोर्स शॉर्ट टर्म और स्किल-बेस्ड होने के कारण भारतीय छात्रों में खासे लोकप्रिय हैं।

 

रहने-खाने का खर्च

ट्यूशन फीस केवल खर्च का एक हिस्सा है। कनाडा में रहने और खाने के लिए छात्रों को सालाना लगभग 15,000 कनाडाई डॉलर (लगभग 9.75 लाख रुपये) का बजट रखना चाहिए। इसमें रेंट, खाना, ट्रांसपोर्ट और अन्य खर्च शामिल हैं।

 

रेंट: 500–2,000 कनाडाई डॉलर प्रति माह

खाना: 240–480 कनाडाई डॉलर प्रति माह

ट्रांसपोर्ट: 80–150 कनाडाई डॉलर प्रति माह

 

हेल्थ इंश्योरेंस जरूरी

विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को हेल्थ इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है। मासिक हेल्थ इंश्योरेंस लगभग 75–120 कनाडाई डॉलर होता है। कुछ राज्यों में स्टूडेंट्स को एक वेटिंग पीरियड के बाद फ्री हेल्थकेयर भी मिल जाता है।

 

अन्य जरूरी खर्च

 

स्टडी परमिट फीस: 150 कनाडाई डॉलर

बायोमेट्रिक फीस: 85 कनाडाई डॉलर

किताबें और स्टडी मैटीरियल: 500–1,000 कनाडाई डॉलर सालाना

अन्य खर्च: फोन बिल, इंटरनेट, सर्दियों के कपड़े

 

स्टूडेंट वीजा के लिए आवश्यकताएँ

कनाडा का IRCC स्टूडेंट्स से यह अपेक्षा करता है कि वे पढ़ाई के लिए पर्याप्त पैसे होने का सबूत दें। इसके लिए बैंक स्टेटमेंट, एजुकेशन लोन या सेविंग्स दिखाए जा सकते हैं। इसके अलावा एडमिशन ऑफर लेटर, IELTS स्कोर, पासपोर्ट और शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी जरूरी हैं।

 

विदेश में पढ़ाई के सपने को साकार करने के लिए कनाडा में खर्च का सही अंदाज़ा लगाना और तैयारी करना बेहद जरूरी है।

 

Leave a Reply