
विदेश में पढ़ाई के खर्च को कम करने के लिए स्कॉलरशिप छात्रों के लिए बड़ी मदद साबित होती है। ब्रिटेन की ईस्ट एंग्लिया यूनिवर्सिटी (UEA) ने अकादमिक वर्ष 2026-27 के लिए इंटरनेशनल पोस्टग्रेजुएट मेरिट स्कॉलरशिप की घोषणा की है। यह स्कॉलरशिप उन भारतीय छात्रों को मिलेगी, जो यूनिवर्सिटी में पोस्टग्रेजुएट पढ़ाई करना चाहते हैं।
स्कॉलरशिप की शर्तें:
छात्रों को यूनिवर्सिटी में एडमिशन ऑफर लेटर प्राप्त होना चाहिए।
बैचलर्स में अच्छे अंकों वाले छात्र ही स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं।
छात्रों को अलग से अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है; एडमिशन ऑफर मिलने के बाद यह ऑटोमैटिक मिल जाएगी।
स्कॉलरशिप अमाउंट:
ब्रिटेन के 2:1 ग्रेड वाले छात्रों को 7,000 पाउंड (लगभग 8.5 लाख रुपये) की छूट ट्यूशन फीस में मिलेगी।
ब्रिटेन के 2:2 ग्रेड वाले छात्रों को 6,000 पाउंड (लगभग 7.25 लाख रुपये) की छूट मिलेगी।
ध्यान दें: यह राशि कैश में नहीं, बल्कि ट्यूशन फीस में कटौती के रूप में लागू होगी।
किस कोर्स के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप:
UEA की स्कॉलरशिप लगभग 20 सब्जेक्ट्स में उपलब्ध है, जिनमें शामिल हैं:
बायोलॉजिकल साइंसेज, केमिस्ट्री/फॉर्मेसी/फार्माकोलॉजी
कंप्यूटिंग साइंसेज, इकोनॉमिक्स, एजुकेशन
इंजीनियरिंग, मैथ्स, फिजिक्स, एनवायरनमेंटल साइंसेज
ग्लोबल डेवलपमेंट, हेल्थ साइंसेज, इतिहास, ह्यूमैनिटीज, लॉ
लिटरेचर/ड्रामा/क्रिएटिव राइटिंग, मीडिया/कम्युनिकेशन स्टडीज
मेडिसिन, नॉर्विच बिजनेस स्कूल के कोर्सेज
पॉलिटिक्स, फिलॉसॉफी, साइकोलॉजी, सोशल वर्क और सोशियोलॉजी
यह स्कॉलरशिप ब्रिटेन में पढ़ाई का सपना देखने वाले भारतीय छात्रों के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि इससे ट्यूशन फीस का बोझ कम होता है और पढ़ाई के खर्चों को आसानी से मैनेज किया जा सकता है।