Thursday, January 8

गुलशन देवैया तलाक के बाद एक्स वाइफ को कर रहे डेट, बताया क्यों छोड़ी यश की ‘टॉक्सिक’

मुंबई, 8 जनवरी 2026: जाने-माने अभिनेता गुलशन देवैया ने अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को लेकर हाल ही में खुलासा किया है। अभिनेता ने तलाक के बाद अपनी पूर्व पत्नी कल्लिरोई त्जियाफेटा को फिर से डेट करने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि यह कदम कपल थेरेपी और समय के साथ समझ-बूझ के चलते संभव हो पाया।

This slideshow requires JavaScript.

गुलशन ने कहा कि उन्होंने आठ साल की शादी के बाद 2020 में तलाक लिया था, और चार साल के ब्रेक के बाद फिर से अपने पूर्व साथी के करीब आए। अभिनेता ने खुलकर अपने फैसलों और चुनौतियों के बारे में बात की।

साथ ही, गुलशन ने यश की फिल्मटॉक्सिक छोड़ने के पीछे के कारण भी बताए। उन्होंने बताया कि पैसों से जुड़ी समस्याएं और उनके मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार उनके इस फैसले के मुख्य कारण रहे। उन्होंने कहा,
मुझे फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन कई कारणों से बात नहीं बन पाई। शूटिंग शेड्यूल के अलावा, उन्होंने मुझे पेमेंट नहीं दिया और मेरे मैनेजर के साथ बुरा व्यवहार किया। मैंने अपने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तें देखीं और महसूस किया कि वे मुझ पर मुकदमा नहीं कर सकते।

टॉक्सिककी कास्ट और रिलीज डेट
फिल्म टॉक्सिक में यश लीड रोल में हैं। इसके अलावा कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, नयनतारा और तारा सुतारिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म कन्नड़ और अंग्रेजी में शूट की गई है और हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम सहित कई भाषाओं में डब की जाएगी। फिल्म को वेंकट के. नारायण और यश की केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले बनाया गया है। इसे 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला डकैतऔरधुरंधर 2’ से होगा।

 

Leave a Reply