Friday, January 9

शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के लालच में डॉक्टर ने रिश्तेदारों और बैंक से लिया लोन, गंवाए 1.12 करोड़ रुपये

 

This slideshow requires JavaScript.

फरीदाबाद (NBT डेस्क): फरीदाबाद में एक डॉक्टर से शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के बहाने 1 करोड़ 12 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने निवेश के लिए अपनी एफडी और म्यूचुअल फंड तक तोड़ दिए और रिश्तेदारों व बैंक से लोन लेकर ठगों को पैसे दे दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

सेक्टर-16 निवासी डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि दीपा रसिमाने नामक महिला ने वॉट्सऐप चैट के जरिए उनसे संपर्क किया और खुद को शेयर मार्केट की एक्सपर्ट बताया। महिला ने कहा कि वह SEBI-पंजीकृत ब्रोकर LKP Securities Limited से संबद्ध है और संस्थागत ट्रेडिंग के लिए किसी डीमैट अकाउंट की आवश्यकता नहीं।

 

ठगों ने डॉक्टर को अपने मोबाइल ऐप LKP NHWN के जरिए संस्थागत शेयरों, ओवर-द-काउंटर ट्रेडिंग और IPO में निवेश के लिए प्रेरित किया। उन्होंने डॉक्टर को वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा, जहां फर्जी स्क्रीन शॉट और हाइप दिखाकर उसे निवेश के लिए लुभाया गया।

 

डॉक्टर ने निवेश के लिए रिश्तेदारों से पैसे उधार लिए और अपनी एफडी और म्यूचुअल फंड तोड़ दी। दो-तीन महीने में ठगों ने दो-तीन गुना रिटर्न का झांसा दिया। जब डॉक्टर ने अपना निवेश निकाले जाने की कोशिश की, तो ठगों ने 50 लाख रुपये टैक्स के रूप में देने को कहा। पैसे देने से इंकार करने पर डॉक्टर के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया।

 

डॉक्टर जब नई दिल्ली स्थित ठगों के कार्यालय गए, तो उन्हें बताया गया कि ऐप और दस्तावेज उनकी कंपनी के नहीं हैं। इसके बाद पीड़ित ने सेंट्रल थाना फरीदाबाद में शिकायत दर्ज कराई।

 

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने कहा कि वॉट्सऐप ग्रुप और ऐप के माध्यम से देश-विदेश में बैठे साइबर ठग लोगों को जल्दी पैसा कमाने के लालच में फंसाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि डीमैट अकाउंट खोलने और निवेश करने के लिए केवल अपनी बैंक शाखाओं से संपर्क करें और किसी भी प्रकार के लालच में न आएं।

 

 

Leave a Reply