
नोएडा: फेज-1 थाना पुलिस ने बाइक चोरी के एक बड़े गैंग का खुलासा किया है। इस गिरोह के सरगना दो हमशक्ल जुड़वा भाई हैं, जो नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों भाई समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों का गैंग चोरी की बाइक को दो हिस्सों में काटकर बेचता था। इंजन और वायरिंग नए वाहनों में फिट कर दी जाती थी, जबकि बाकी पार्ट्स जैसे टायर, साइलेंसर और हेडलाइट कबाड़ में बेच दिए जाते थे। यह गिरोह नोएडा में अब तक 50 से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है।
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की। सोमवार को सेक्टर 14ए के पास से शादाब उर्फ रूतबा, अरमान उर्फ सुट्टा, उलमान और विजय को गिरफ्तार किया गया।
चारों आरोपियों ने बताया कि वे कॉलोनियों, सोसायटी और कंपनियों के बाहर रेकी कर स्मार्ट चाबी से बाइक चोरी करते थे और ऑन-डिमांड भी बाइक बेचते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 15 बाइक, 12 बाइक टंकी, 5 साइलेंसर, 4 मडगार्ड और 2 टायर बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 15 लाख रुपये से अधिक है। इनके खिलाफ नोएडा और दिल्ली के अलग-अलग थानों में कुल 33 केस दर्ज हैं।
आरोपी विजय ने कबूला कि बल्लभगढ़ में उनका भाई कबाड़ की दुकान चलाता है, और चोरी का सामान वहीं भेजा जाता था। पुलिस उनके भाई की तलाश में जुटी हुई है।