
कन्नौज से बड़ी खबर सामने आई है। जिले की जिला जेल से सोमवार को दो कैदी फरार हो गए। दोनों कैदियों ने चादर का रस्सी बना कर जेल की दीवार फांदकर भागने का रास्ता बनाया। इस घटना से जेल प्रशासन और जिले में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, फरार हुए कैदियों में से एक चोरी और आर्म्स एक्ट की धाराओं में बंद था, जबकि दूसरा पॉक्सो एक्ट में जेल में था। दोनों की उम्र लगभग 22 साल बताई जा रही है। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है।
डीएम ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जा रही है और ड्यूटी पर तैनात बंदी रक्षकों की लापरवाही की भी जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ है कि बंदी रक्षक स्तर पर चूक हुई, जिसके कारण कैदियों ने आसानी से फरारी को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो डिप्टी जेलर और आठ बंदी रक्षक भागे हुए कैदियों की तलाश में लगे हुए हैं। साथ ही जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। डीएम ने कहा कि पूरी विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इसमें कौन मुख्य दोषी है और कौन सिर्फ संवेदनशील स्तर पर जिम्मेदार है।
फिलहाल, जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस की टीमें फरार कैदियों की तलाश में लगी हैं।