
अशोकनगर। जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मामूली घरेलू विवाद के बाद एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमाई ताल में आरोपी पति ने पहले पत्नी के गले में गमछा डालकर उसका गला घोंटा और फिर हत्या के बाद शव को कंबल में लपेटकर जिंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 8 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
शाम से चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार ग्राम अमाई ताल निवासी नन्नू आदिवासी और उसकी पत्नी रामकुंवर उर्फ रानी के बीच सोमवार शाम करीब 7 बजे किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर नन्नू ने गमछे से फंदा बनाकर पत्नी का गला दबा दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मजाक के बहाने की हत्या
देहात थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा ने बताया कि आरोपी ने पहले पत्नी को बातों में उलझाया और दोनों सो गए। बाद में उसने मजाक करने के बहाने पत्नी के गले में गमछा डाल दिया और अचानक कसकर गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपी ने वारदात को छिपाने के लिए पत्नी के शव को कंबल में लपेटा और आग लगा दी। आसपास के लोगों ने जब घर से धुआं उठता देखा तो मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। इसके बाद घटना की जानकारी मृतका के मायके पक्ष को दी गई।
देवर के फोन से खुला मामला
मृतका के पिता मानसिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे उनके दामाद के भाई देवेंद्र आदिवासी ने फोन कर कहा कि उनकी बेटी की तबीयत बहुत खराब है और वे तुरंत आ जाएं। जब वे गांव पहुंचे तो बेटी की मौत हो चुकी थी। पूछताछ में पता चला कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नन्नू आदिवासी को 8 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है। इस जघन्य घटना के बाद गांव में सनसनी और आक्रोश का माहौल है।