
पटना (मसौढ़ी): पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में रहने वाले चिकित्सक डॉ. सतीश कुमार के नाती, 11वीं कक्षा के छात्र किशु उर्फ रोहित कुमार, रहस्यमय ढंग से गायब हो गए। बच्चे के लापता होने को अब 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
परिवार के अनुसार, किशु 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे घर से निकला था कि वह कॉपी खरीदने जा रहा है। इसके लिए उसने अपनी नानी से 150 रुपये लिए थे। इसके बाद वह न तो कोचिंग पहुंचा और न ही घर लौट पाया।
परिवार ने दर्ज कराया केस
परिजनों ने मसौढ़ी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुरुआती जांच के बावजूद बच्चे का कोई पता नहीं चलने पर परिवार ने अपहरण की आशंका जताई। किशु का मोबाइल बंद है और उसके किसी से विवाद की जानकारी नहीं है।
पुलिस पर नारेबाजी
बच्चे की बरामदगी में देरी से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों ने कहा कि समय रहते ठोस कार्रवाई होती तो किशु का अब तक कुछ पता चल सकता था।
सीसीटीवी और पूछताछ जारी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया है और किशु के संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। आसपास के इलाकों में भी तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली।
परिवार और इलाके में चिंता
घटना के बाद डॉ. सतीश कुमार के परिवार में मातम पसरा हुआ है। बच्चे के माता-पिता और रिश्तेदार बेहद परेशान हैं। पूरे इलाके में भय और बेचैनी का माहौल है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि किशु जल्द नहीं मिला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
फिलहाल, किशु उर्फ रोहित कुमार की सकुशल बरामदगी को लेकर मसौढ़ी की निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।