Wednesday, January 7

लखनऊ: पलक झपकते ही 21 सोने की अंगूठियां लेकर भागा चोर, CCTV फुटेज से गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

लखनऊ (जानकीपुरम): राजधानी लखनऊ में शातिर चोरों के हौसले बुलंद हैं। जानकीपुरम थानाक्षेत्र की खुशी ज्वैलर्स दुकान से एक युवक ने पलक झपकते ही 21 सोने की अंगूठियां उड़ा ली। चोरी हुई अंगूठियों की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई गई है।

 

घटना का क्रम

 

दुकान मालिक पुरुषोत्तम वर्मा ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10:30 बजे, एक बाइक सवार युवक ग्राहक बनकर दुकान में आया। उसने पहले अंगूठियां देखने का बहाना किया। जब पहली बॉक्स की अंगूठियां पसंद नहीं आईं, तो उसने दूसरा बॉक्स मांगा।

 

जैसे ही दुकानदार अंदर जाकर नया बॉक्स लाने गया, चोर ने सामने रखे दोनों डिब्बों में रखी अंगूठियां तेजी से उठाईं और बाहर निकलकर फरार हो गया।

 

पुलिस कार्रवाई

 

पीड़ित ने जानकीपुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा और दुकानदारों की सतर्कता की आवश्यकता को दोबारा उजागर किया है।

 

 

Leave a Reply