Tuesday, January 6

देवास के SDM आनंद मालवीय निलंबित: मंत्री पर विवादित टिप्पणी और सरकारी पत्र में ‘कांग्रेस भाषा’ का आरोप

 

This slideshow requires JavaScript.

 

उज्जैन (मध्य प्रदेश): उज्जैन संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने देवास जिले के एसडीएम आनंद मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई इंदौर में दूषित जल संकट से हुई 14 मौतों और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर की गई उनकी विवादास्पद टिप्पणी के कारण की गई।

 

एसडीएम आनंद मालवीय ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए जारी एक सरकारी पत्र (क्रमांक 44, दिनांक 03-01-2026) में मंत्री को ‘अमानवीय और निरंकुश’ बताया और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के संबंध में पत्र में कांग्रेस की भाषा का इस्तेमाल किया। इस पत्र में दूषित पानी से हुई मौतों, 2800 प्रभावित व्यक्तियों और अन्य संवेदनशील जानकारियों का उल्लेख भी था।

 

अधिकारियों के अनुसार, इस पत्र में गंभीर पदीय लापरवाही, उदासीनता और अनियमितता पाई गई। एसडीएम ने कांग्रेस द्वारा प्रदेशभर में प्रदर्शन का ऐलान करने के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधीनस्थों की ड्यूटी तय करने हेतु आदेश जारी किया था। वहीं, इस आदेश में कांग्रेस द्वारा प्रशासन को दिए गए ज्ञापन की हू-ब-हू नकल भी की गई थी।

 

कांग्रेस ने इंदौर में दूषित पेयजल त्रासदी के बाद पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसके जवाब में एसडीएम ने पत्र जारी किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विवाद का कारण बन गया।

 

निलंबन अवधि में आनंद मालवीय का कार्य उज्जैन संभाग आयुक्त कार्यालय में रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय प्रशासनिक जिम्मेदारियों और संवेदनशील मामलों में सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लिया गया।

 

 

Leave a Reply