Saturday, January 3

सड़क के लिए ससुर का घर भी गिरवा दिया: फराह खान के शो में नितिन गडकरी का बेबाक खुलासा

 

This slideshow requires JavaScript.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सार्वजनिक जीवन से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा साझा करते हुए बताया कि सड़क विस्तार के लिए उन्होंने अपने ही ससुर का घर तुड़वा दिया था। यह खुलासा उन्होंने फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान के यूट्यूब शो में किया, जहां वे अपनी पत्नी कंचन गडकरी के साथ नजर आए।

 

फराह खान के घर पर शूट किए गए व्लॉग में बातचीत के दौरान निजी और राजनीतिक जीवन से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सामने आए। बातचीत की शुरुआत शादीशुदा जिंदगी से हुई, जहां गडकरी अपनी शादी की तारीख को लेकर थोड़े असमंजस में दिखे। इस पर फराह ने हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसा, जिसके बाद कंचन गडकरी ने बताया कि उनकी शादी को 41 साल हो चुके हैं।

 

इसी दौरान शो में मौजूद कुक दिलीप ने अपने गांव में एक छोटी सड़क बनवाने की गुजारिश दोहराई। मजाकिया लहजे में फराह खान ने सुझाव दिया कि सड़क दिलीप के घर के बीचोंबीच से निकाल दी जाए। तभी कंचन गडकरी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि ऐसा ही उनके पिता के साथ हुआ था। इस पर नितिन गडकरी ने मुस्कुराते हुए स्वीकार किया कि सड़क विस्तार के लिए उन्होंने अपने ससुर का घर गिरवाया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके बदले नया घर नहीं बनवाया गया, बल्कि नियमानुसार मुआवजा दिया गया।

 

कार्यक्रम में गडकरी ने अपने पड़ोस से जुड़ा एक और किस्सा साझा करते हुए बताया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कभी उनके पड़ोसी हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि वे अक्सर एक-दूसरे के घर आते-जाते थे और वे मनमोहन सिंह के घर के मोरों को खाना भी खिलाते थे।

 

इसके अलावा, गडकरी ने कोलकाता यात्रा का एक रोचक प्रसंग भी सुनाया। उन्होंने बताया कि एक रेस्टोरेंट के चाइनीज खाने से प्रभावित होकर उन्होंने वहां के शेफ से अपने शेफ को ट्रेनिंग देने का अनुरोध किया था। रेस्टोरेंट प्रबंधन के इनकार पर उन्होंने बताया कि वह रेस्टोरेंट कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की जमीन पर है, जो उनके मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इसके बाद रेस्टोरेंट ने उनकी बात मान ली। इस किस्से पर फराह खान भी हंस पड़ीं और टिप्पणी की कि “आपने सही समय पर अपनी पावर का इस्तेमाल किया।”

 

फराह खान के शो में नितिन गडकरी का यह बेबाक अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लोग उनके स्पष्टवादिता और फैसलों को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं।

Leave a Reply