Saturday, January 3

35 लाख का कर्ज माफ कराने की सनक: पति ने पत्नी को फिनाइल पिलाकर मारने की कोशिश की

 

This slideshow requires JavaScript.

 

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कर्ज से छुटकारा पाने की विकृत सोच में एक पति अपनी ही पत्नी की जान का दुश्मन बन गया। आरोपी ने पत्नी को जबरन फिनाइल की गोलियां पानी में घोलकर पिला दीं और कहा— “तुम मर जाओगी तो बैंक का 35 लाख का लोन माफ हो जाएगा।” गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद होश में आने पर पीड़िता ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

 

पत्नी के नाम पर लिया लोन, पैसे खुद उड़ा दिए

 

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बगहा निवासी पूर्णिमा त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी जून 2020 में अनुराग सोहन त्रिपाठी से हुई थी। शादी के बाद पति ने पत्नी के नाम पर ‘रुद्रा इंटरप्राइजेज’ नामक फर्म रजिस्टर कराई और एसबीआई बैंक से 35 लाख रुपये का लोन लिया। लोन पत्नी के नाम पर था, लेकिन पूरी रकम पति ने अपने खर्चों में उड़ा दी।

 

जब बैंक की किश्त चुकाने का दबाव बढ़ा, तो आरोपी ने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रच ली।

 

पहले मारपीट, फिर जहर पिलाया

 

पीड़िता के अनुसार, 28 दिसंबर की रात आरोपी शराब के नशे में घर आया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। अगले दिन 29 दिसंबर की सुबह विवाद फिर बढ़ा। आरोपी ने बाथरूम से फिनाइल की गोलियां मंगवाईं, उन्हें पीसकर पानी में मिलाया और पत्नी को जबरन पिला दिया। जहर पिलाते समय उसने कहा कि पत्नी की मौत के बाद इंश्योरेंस के तहत बैंक का कर्ज माफ हो जाएगा।

 

अस्पताल में बची जान, थाने पहुंची पीड़िता

 

जहर पीने के बाद पूर्णिमा की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें लगातार उल्टियां होने लगीं। किसी तरह उन्होंने अपने पिता राजकुमार पांडेय को फोन किया। पिता मौके पर पहुंचे और बेटी को बिरला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 1 जनवरी तक इलाज चला।

 

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़िता सीधे थाने पहुंचीं और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद से ही पति उन्हें प्रताड़ित करता आ रहा था। दंपती का साढ़े तीन साल का एक बेटा भी है।

 

हत्या के प्रयास का मामला, आरोपी जेल भेजा गया

 

सिविल लाइन पुलिस ने पीड़िता की शिकायत, मेडिकल रिपोर्ट और मारपीट की पुरानी तस्वीरों के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(2) के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।

सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

 

 

Leave a Reply