Thursday, January 1

दूषित पानी से 6 महीने के बच्चे की दर्दनाक मौत, मां का रो-रोकर बुरा हाल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

इंदौर (भागीरथपुरा): इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी का भयावह असर सामने आया है। केवल 6 महीने के नन्हे बच्चे की पानी पीने के कारण मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बच्चे को उल्टी-दस्त की शिकायत थी और इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।

 

मां की पीड़ा बेहाल कर देने वाली

बच्चे की मां साधना साहू का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि 10 साल की मिन्नतों के बाद उन्हें यह बेटा हुआ था और गर्भावस्था में उन्हें पूरी तरह बेड रेस्ट करना पड़ा। मां का कहना है कि इलाके में लंबे समय से गंदा पानी आ रहा था। दूध कम आने के कारण उन्हें मजबूरी में बच्चे को बाहर का दूध देना पड़ा, जिसमें पानी मिला हुआ था।

 

साधना ने आगे कहा, “मेरा बच्चा चला गया, पता नहीं और कितने बच्चे इस गंदे पानी की भेंट चढ़ेंगे।” परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी 10 साल की बेटी को भी पेट दर्द की समस्या रहती है।

 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दूषित पानी के कारण अब तक 149 लोग बीमार हो चुके हैं, जिनमें से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या 10–11 तक हो सकती है।

 

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचेंगे। इस मामले ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और जल आपूर्ति की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Leave a Reply