
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर की खुशियों के बीच हजरतगंज चौराहे पर हंगामा मच गया। आरोप है कि बाराबंकी पुलिस लाइन में तैनात दरोगा सौम्य जायसवाल ने नशे में धुत होकर पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की और ट्रैफिक डायवर्जन तोड़ने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार, न्यू ईयर की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हजरतगंज में डायवर्जन लागू किया था। इसी दौरान आरोपी कार चालक अटल चौक पहुंचा। जब ड्यूटी पर तैनात दरोगा ने उसे कार साइड में लगाने को कहा, तो उसने गाली-गलौज करते हुए कार से धक्का देकर भागने की कोशिश की।
70 मीटर तक कार दौड़ाई
आरोपी ने लगभग 70 मीटर तक तेज रफ्तार में कार दौड़ाई और कई पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद सिपाहियों ने कार के आगे बैरियर लगाकर उसे रोका। तब डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने भी कार रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी उनसे भी उलझ गया और वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा। अंततः पुलिस ने उसे काबू में लेकर हजरतगंज थाने भेज दिया।
कार से शराब की बोतलें बरामद
आरोपी की कार से शराब की खाली और भरी बोतलें, कांच के गिलास और डैशबोर्ड में शराब मिली। कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी थी। पुलिस ने कार को सीज कर लिया है। सौम्य जायसवाल को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।