Sunday, January 25

भारत के डिप्लोमेट और जमात-ए-इस्लामी नेता की ‘गुप्त बैठक’ पर बवाल, नेता ने कहा—बेबुनियाद रिपोर्ट

 

This slideshow requires JavaScript.

 

ढाका: भारत के एक राजनयिक और बांग्लादेश की जमात-ए-इस्लामी पार्टी के अमीर डॉ. शफीकुर रहमान के बीच कथित ‘गुप्त बैठक’ को लेकर बांग्लादेश में राजनीतिक और मीडिया बवाल शुरू हो गया है। हालिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि बैठक 2025 की शुरुआत में हुई थी, लेकिन जमात-ए-इस्लामी नेता ने इसे बेबुनियाद और गुमराह करने वाला बताया।

 

रहमान ने कहा कि यह बैठक उनके घर पर हुई जब वह इलाज के बाद घर लौटे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कई देशों के राजनयिक उनसे मिलने आए थे, जिनमें दो भारतीय डिप्लोमेट भी शामिल थे। रहमान ने बताया, “जैसे अन्य देशों के प्रतिनिधि आए, वैसे ही भारतीय डिप्लोमेट भी मुझसे मिलने आए। बातचीत सामान्य और पारदर्शी थी, इसमें कोई सीक्रेट चीज नहीं थी।”

 

जमात-ए-इस्लामी के नेता ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि मीडिया द्वारा इसे ‘गुप्त बैठक’ बताना पूरी तरह भ्रमित करने वाला है। रहमान ने अपील की कि भविष्य में तथ्यों को जाने बिना इस तरह की खबरें पेश न की जाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने का विकल्प हमेशा खुला और पारदर्शी होना चाहिए।

 

भारत ने फिलहाल इस रिपोर्ट पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह स्पष्ट है कि बातचीत का मकसद संबंधों को बेहतर बनाना और आपसी संवाद को जारी रखना था, न कि किसी छिपे इरादे का।

 

Leave a Reply