
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के सुठारी गांव में एक खूंखार कुत्ते ने पूरे गांव में आतंक मचा रखा है। पिछले एक सप्ताह में ही इस ‘साइको’ कुत्ते ने 21 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव की गलियों में घूमता यह कुत्ता बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए डर का कारण बन गया है।
गांव में दहशत का माहौल
सुठारी गांव की आबादी लगभग दो हजार है और पिछले एक महीने से यह समस्या गांववासियों के लिए गंभीर संकट बन गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुत्ता मानसिक रूप से विक्षिप्त है और बिना किसी उकसावे के हर किसी पर झपट पड़ता है।
बच्चे और बड़े-बुजुर्ग भी भयभीत
कुत्ते के आतंक के कारण बच्चों ने गलियों में खेलना बंद कर दिया है। बड़े-बुजुर्ग अब लाठी-डंडा लेकर ही घर से बाहर निकलते हैं। ग्रामीण हर समय कुत्ते के हमले की आशंका में रहते हैं और सतर्क हैं।
घायलों का इलाज जारी
सभी घायल ग्रामीणों का मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। एंटी-रेबीज वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ केंद्र पर उमड़ रही है।
प्रशासन पर नाराजगी
गांववासियों का आरोप है कि उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत और संबंधित अधिकारियों से इस कुत्ते को पकड़ने की गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि यदि जल्द कुत्ते को नहीं पकड़ा गया, तो कोई भारी अनहोनी हो सकती है।