Thursday, January 1

अक्षय खन्ना लौटेंगे रहमान डकैत के रूप में, ‘धुरंधर 2’ को लेकर फैंस में उत्साह की लहर

 

This slideshow requires JavaScript.

 

पहले पार्ट में अपने दमदार किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले अक्षय खन्ना अब ‘धुरंधर 2’ में फिर से रहमान डकैत के रूप में लौट सकते हैं। फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत की मौत दिखाने के बाद यह माना जा रहा था कि अक्षय खन्ना दूसरी किस्त में नहीं दिखेंगे, लेकिन एक बड़ा हिंट मिलने से फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

 

दरअसल, इंटरनेट यूजर्स ने अभिनेता अक्षय खन्ना के विकिपीडिया पेज पर देखा कि उनकी फिल्मोग्राफी में ‘धुरंधर पार्ट 2’ का उल्लेख है, जो फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन में है। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी-अपनी थ्योरीज़ शेयर करनी शुरू कर दीं कि रहमान डकैत की वापसी कैसे होगी। कुछ का मानना है कि फ्लैशबैक सीन होंगे, तो कुछ का कहना है कि रणवीर सिंह के किरदार हमजा को वह भूत के रूप में दिखाई दे सकते हैं।

 

कुछ यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “रहमान डकैत का किरदार पहले पार्ट में इतना लोकप्रिय हुआ कि उसे मारना नामुमकिन है।” वहीं कुछ ने यह भी चेतावनी दी कि विकिपीडिया पेज पर लिखा हुआ हमेशा सही नहीं होता, क्योंकि इसे कोई भी एडिट कर सकता है।

 

पहले पार्ट ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। 27 दिनों में देशभर में 722.75 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर फिल्म ने 2025 के लगभग सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म में अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, राकेश बेदी और सारा अर्जुन भी नजर आए थे। इसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है और अब दर्शक बेसब्री से दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं।

 

‘धुरंधर 2’ 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी और अक्षय खन्ना की वापसी को लेकर फैंस में जोश और उत्सुकता चरम पर है।

 

Leave a Reply