
सलमान खान के एक प्रशंसक ने ‘दबंग’ फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। फैन का आरोप है कि अभिनव कश्यप सलमान खान के खिलाफ आपत्तिजनक और गंदी बातें कर रहे हैं, जिससे उनके आदर्श और नेक कामों की छवि खराब हो रही है।
इमरान काझी नाम के फैन ने दोस्तों के साथ मिलकर बांद्रा पुलिस स्टेशन में आवेदन दिया और कहा कि अभिनव कश्यप की बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इमरान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं सलमान भाई का फैन हूं। अभिनव कश्यप पॉडकास्ट में जाकर सलमान भाई के बारे में नीचे स्तर की बातें करते हैं। सलमान भाई का नाम पूरे बॉलीवुड और दुनिया में जोरो-शोर से है। वे अपनी आय का 75% दान करते हैं और बीइंग ह्यूमन चैरिटी के माध्यम से हेल्थ और एजुकेशन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। ऐसे नेक इंसान का नाम खराब करना सही नहीं है।”
इमरान ने आगे कहा कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले पर कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी बताया कि वे गृहमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी गुहार लगाएंगे ताकि इस पर फास्ट एक्शन लिया जाए।
जानकारी के अनुसार, अभिनव कश्यप पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग पॉडकास्ट में सलमान खान के खिलाफ कई आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। उन्होंने सलमान खान को ‘गुंडा और बदतमीज इंसान’ तक कह डाला और आरोप लगाया कि सलमान ने उनका करियर बर्बाद किया। अभिनव ने यह भी कहा था कि उन्होंने ‘दबंग 2’ इसलिए नहीं छोड़ा कि उन्होंने चाहा, बल्कि वे इसे छोड़ने को मजबूर हुए।
सलमान के फैंस में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और फिल्म इंडस्ट्री में भी इसके प्रभाव की उम्मीद जताई जा रही है।