Sunday, January 25

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा बरकरार, 27वें दिन रचा इतिहास; TMMTMTTM बेहाल, ‘अवतार 3’ ने चुपचाप किया बड़ा कमाल

 

This slideshow requires JavaScript.

मुंबई। आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। रिलीज के 27वें दिन भी फिल्म ने दहाई अंकों में कमाई कर ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो अब तक किसी भी भारतीय फिल्म के नाम नहीं था। 1100 करोड़ रुपये से अधिक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी यह स्पाई-एक्शन फिल्म अभी थमने के मूड में नजर नहीं आ रही है।

 

27 दिनों से दहाई अंकों में कमाई, इतिहास रचा

 

‘धुरंधर’ पिछले 27 दिनों से लगातार दहाई अंकों में कारोबार कर रही है। यह उपलब्धि इससे पहले न तो ‘पठान’, न ‘जवान’, न ‘स्त्री 2’ और न ही ‘कांतारा चैप्टर 1’ हासिल कर सकी थी। खास बात यह है कि फिल्म केवल हिंदी भाषा में रिलीज होकर देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सिंगल-लैंग्वेज भारतीय फिल्म बन चुकी है। नए साल की छुट्टी के चलते 28वें दिन भी कमाई में उछाल की उम्मीद जताई जा रही है।

 

वर्ल्डवाइड 1113 करोड़ पार

 

280 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘धुरंधर’ ने 27 दिनों में दुनियाभर से 1113.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसमें से 246 करोड़ रुपये की कमाई विदेशों से हुई है। यह फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली एकमात्र नॉन-मल्टीलिंगुअल भारतीय फिल्म है।

 

भारत में 722 करोड़ का नेट कलेक्शन

 

Sacnilk के अनुसार, बुधवार को फिल्म ने भारत में 10.50 करोड़ रुपये का नेट कारोबार किया। इसके साथ ही देश में इसका कुल नेट कलेक्शन 722.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि फिल्म अपने पांचवें वीकेंड तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है।

 

टॉप-10 कमाऊ भारतीय फिल्मों में शामिल

 

‘धुरंधर’ अब दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 7वीं भारतीय फिल्म बन चुकी है। इसने ‘पठान’ और ‘कल्कि 2898 AD’ को पीछे छोड़ दिया है। मौजूदा सूची में शीर्ष स्थान पर आमिर खान की ‘दंगल’ (2070 करोड़) है, जबकि ‘बाहुबली 2’, ‘पुष्पा 2’, ‘RRR’, ‘KGF 2’ और ‘जवान’ इसके बाद क्रमशः मौजूद हैं।

 

TMMTMTTM की हालत खराब

 

दूसरी ओर, अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन स्टारर ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है। 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 6 दिनों में मात्र 28.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर पाई है। बुधवार को भी फिल्म ने केवल 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। ‘धुरंधर’ और ‘अवतार 3’ की मजबूत मौजूदगी ने इस रोमांटिक कॉमेडी को खासा नुकसान पहुंचाया है।

 

‘अवतार 3’ ने गुपचुप रचा इतिहास

 

इन सबके बीच जेम्स कैमरून की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने भारत में भी शानदार प्रदर्शन किया है। 13 दिनों में फिल्म का भारतीय नेट कलेक्शन 153.30 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। बुधवार को इसने 5.15 करोड़ रुपये कमाए। वहीं वर्ल्डवाइड स्तर पर ‘अवतार 3’ ने 7700 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर एक और इतिहास रच दिया है।

 

आने वाले दिनों में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा

 

हालांकि फिलहाल ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम है, लेकिन आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस की तस्वीर बदल सकती है। अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को रिलीज हो चुकी है, जबकि प्रभास की ‘द राजा साब’ और थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।

 

 

Leave a Reply