Thursday, January 1

एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में RPS अधिकारी रितेश पटेल गिरफ्तार, पहले भी रहे हैं विवादों में

 

This slideshow requires JavaScript.

राजस्थान पुलिस प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बिजनेसमैन से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के गंभीर आरोप में 2019 बैच के आरपीएस अधिकारी रितेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अधिकारी पर एसओजी की फर्जी एफआईआर तैयार कर व्यापारी को धमकाने का आरोप है। मामले की जांच जारी है और इस घटना ने प्रशासनिक व सियासी गलियारों में तीखी चर्चाएं छेड़ दी हैं।

 

फर्जी एफआईआर बनाकर दी धमकी

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रितेश पटेल ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के नाम से एक फर्जी एफआईआर तैयार की और उसी के आधार पर एक व्यापारी को गंभीर आपराधिक कार्रवाई में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि इसके एवज में उन्होंने व्यापारी से एक करोड़ रुपये की मांग की। भय के चलते व्यापारी ने 25 लाख रुपये दे भी दिए, लेकिन बाद में उसने पूरे मामले के पुख्ता सबूत जुटाकर जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल को सौंप दिए।

 

जांच के बाद हुई गिरफ्तारी

 

शिकायत की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद महेश नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरपीएस अधिकारी रितेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस पूरे प्रकरण में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

 

कौन हैं RPS रितेश पटेल

 

आरपीएस अधिकारी रितेश पटेल 2019 बैच के अधिकारी हैं और मूल रूप से जोधपुर जिले के बिलाड़ा क्षेत्र के निवासी हैं। यह पहला मौका नहीं है जब उनका नाम विवादों में आया हो। इससे पहले भी उन पर बजरी माफिया से मिलीभगत के आरोप लग चुके हैं, जिसके चलते उन्हें एपीओ (Awaiting Posting Order) किया गया था। अब एक बार फिर गंभीर भ्रष्टाचार और आपराधिक आरोपों में उनका नाम सामने आने से पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

प्रशासनिक सख्ती का संकेत

 

इस कार्रवाई को राजस्थान पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति के रूप में देखा जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और दोषी चाहे किसी भी पद पर क्यों न हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a Reply