
गाजियाबाद, 1 जनवरी: लगातार कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने हिंडन एयरपोर्ट पर उड़ानों का शेड्यूल पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बुधवार को कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को लगातार तीसरे दिन रद्द करना पड़ा, जबकि आदमपुर जाने वाली उड़ान को हवा में ढाई घंटे तक भटकने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर वापस लौटना पड़ा।
हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक डॉ. चिलका महेश ने बताया कि आदमपुर फ्लाइट में 72 यात्री सवार थे। विमान वापस लौटने के बाद एयरलाइन कंपनी ने 30 यात्रियों को बस से आदमपुर भेजा, जबकि बाकी यात्रियों ने अपने टिकट रद्द कराए।
कोहरे का असर मुंबई की उड़ान पर भी दिखा, जो अपने तय समय से लगभग आधा घंटा देरी से उड़ी। सुबह के समय कम विजिबिलिटी के कारण कोलकाता उड़ान लगातार रद्द हो रही है, जिससे व्यवसाय और काम के सिलसिले में यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हिंडन एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और अपडेट के लिए एयरलाइन की सूचना पर नजर रखने की अपील की है।