
बेगूसराय/पटना: नए साल की शुरुआत से ही बिहार की NDA सरकार में बीजेपी और जदयू के बीच खटपट की खबरें सामने आने लगी हैं। मामला बेगूसराय जिले के एक गंभीर अपराध से जुड़ा है, जिसके बाद जदयू नेता ने सीधे गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी पर बड़ा आरोप लगाया।
जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि “सम्राट चौधरी से होम डिपार्टमेंट संभल ही नहीं पा रहा। लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लगातार अपहरण और हत्या की घटनाएं हो रही हैं।” गौरव राणा ने यह बयान उस समय दिया जब बेगूसराय में 23 दिसंबर को एक मोबाइल दुकानदार सुमित कुमार का अपहरण और हत्या का मामला उजागर हुआ।
घटना का विवरण:
23 दिसंबर की रात सुमित कुमार को दुकान बंद कर घर लौटते समय अपहरण कर लिया गया।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू की।
26 दिसंबर को पुलिस ने कार और ड्राइवर को पकड़ लिया। पूछताछ में ड्राइवर ने कबूल किया कि सुमित को उसी रात रामपुर पुल पर हत्या कर गंडक नदी में फेंक दिया गया।
30 दिसंबर को पुलिस ने सुमित की लाश बसही गांव के पास गंडक नदी से बरामद की।
जदयू नेता का हमला:
इस घटना के बाद गौरव राणा ने कहा कि जब से सम्राट चौधरी के हाथ में गृह मंत्रालय आया है, तब से जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि “सम्राट चौधरी को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। हम सच बोलने से पीछे नहीं हटेंगे, चाहे जो भी हो।”
विशेषज्ञों के अनुसार यह मामला बिहार में NDA सरकार के अंदर खटपट की शुरुआत का संकेत है, क्योंकि जदयू और बीजेपी के बीच गृह विभाग को लेकर लंबे समय से संवेदनशीलता बनी हुई थी।