
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन इस सीरीज ने संजू सैमसन के लिए एक बुरे सपने जैसा मोड़ ले लिया है। लगातार तीन मैचों में फ्लॉप प्रदर्शन करने के बाद, अब उनकी प्लेइंग-11 से छुट्टी तय मानी जा रही है।
संजू की खराब फॉर्म:
संजू सैमसन को वर्ल्ड कप से ठीक पहले खुद को साबित करने का सुनहरा मौका मिला था, लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया। पहले टी20 में 10 रन, दूसरे में 6 रन और तीसरे मुकाबले में बिना खाता खोले आउट होने से टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम एक ऐसे बल्लेबाज पर भरोसा नहीं कर सकती जो लगातार फेल हो रहा हो।
तिलक वर्मा की वापसी और नया समीकरण:
चोट से उबरकर लौट रहे तिलक वर्मा की टीम में वापसी से बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होगा। रणनीति के अनुसार ईशान किशन ओपनिंग संभाल सकते हैं, जबकि तिलक खुद नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। इस स्थिति में संजू सैमसन के लिए कोई जगह नहीं बचती दिखाई दे रही है।
संजू के पास यह आखिरी मौका था कि वे वर्ल्ड कप के लिए फर्स्ट चॉइस साबित हो जाएं, लेकिन उनके प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को निराश किया। वहीं ईशान किशन और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी लगातार मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि टीम मैनेजमेंट उन्हें सीरीज के बाकी मैचों में कोई और मौका देगा या सीधे तिलक वर्मा के लिए रास्ता साफ कर देगा।