Monday, January 26

टी20 वर्ल्ड कप 2026: पाकिस्तान की टीम घोषित, लेकिन टूर्नामेंट में भाग लेने पर संदेह

 

This slideshow requires JavaScript.

 

लाहौर: पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है, लेकिन टीम की तैयारियाँ फिलहाल होल्ड पर हैं। बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के विरोध में पाकिस्तान ने बॉयकॉट की चेतावनी दी थी, जिस पर आईसीसी ने कड़ा ऐतराज जताया और फटकार लगाई।

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कहना है कि टीम घोषित होने का मतलब टूर्नामेंट में भाग लेना तय नहीं है। अंतिम निर्णय पाकिस्तान सरकार करेगी और PCB उसी के अनुसार टीम को भेजेगा।

 

5 अहम बातें:

 

  1. टीम घोषित होने के बाद प्लेयर्स से मुलाकात:

PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने लाहौर में प्लेयर्स और हेड कोच माइक हेसन से मुलाकात की। नकवी ने स्पष्ट कहा कि टीम का चयन टूर्नामेंट में भागीदारी की गारंटी नहीं है।

 

  1. सरकार के संकेत का इंतजार:

नकवी ने बताया कि टीम में चयन का मतलब टूर्नामेंट खेलना नहीं है। PCB सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रही है, क्योंकि मैच भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले हैं।

 

  1. सरकार मना करे तो टीम नहीं जाएगी:

नकवी ने प्लेयर्स को कहा, “यदि पाकिस्तान सरकार टूर्नामेंट में भाग लेने से मना करती है, तो हम उसके अनुसार काम करेंगे।” उन्होंने प्लेयर्स से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने का अनुरोध किया।

 

  1. प्लेयर्स का समर्थन:

प्लेयर्स ने कहा कि वे हर निर्णय में बोर्ड और सरकार के साथ हैं। सलमान अली आगा के नेतृत्व में चुनी गई टीम सरकार के निर्णय का सम्मान करेगी।

 

  1. आईसीसी की चेतावनी:

आईसीसी पहले ही पाकिस्तान को चेतावनी दे चुकी है कि यदि टीम टूर्नामेंट का बहिष्कार करती है, तो उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर किया जा सकता है। PSL में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर रोक और द्विपक्षीय सीरीज रद्द होने जैसी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

 

इस स्थिति में पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी फिलहाल अनिश्चित बनी हुई है और क्रिकेट जगत में इस पर निगाहें टिकी हुई हैं।

 

Leave a Reply