
मेरठ: पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के फेस-टू इलाके में मंगलवार देर रात एक रेस्टोरेंट में दबंगई की ऐसी वारदात हुई, जिसने ग्राहकों को डर के साये में छोड़ दिया। रेस्टोरेंट संचालक विवेक दहिया की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा पार्षद विक्रांत ढाका के भाई शिवांग ढाका, दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही रोहित और उनके साथी मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
विवेक ने बताया कि वह मंगलवार रात रेस्टोरेंट बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान दो गाड़ियों में सवार लगभग एक दर्जन लोग आए और रेस्टोरेंट में घुसकर विरोध जताया। आरोप है कि आरोपियों ने धमकी दी कि अगर रेस्टोरेंट बंद नहीं किया गया तो उन्हें जान से मार देंगे। विरोध करने पर उन्होंने काउंटर का शीशा तोड़ दिया और एक कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना के दौरान मौजूद ग्राहक भी सहम गए।
पूरी वारदात रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जिसे पुलिस ने सबूत के रूप में कब्जे में लिया। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों और करीब 10 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही रोहित फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी खाना खाने आए थे, लेकिन रेस्टोरेंट बंद होने को लेकर विवाद बढ़ गया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।