Wednesday, December 31

गाजियाबाद: किसान वकील की हत्या का खुलासा, महिला कनेक्शन सामने आया; कातिल गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

गाजियाबाद। सुल्तानपुर गांव में किसान वकील उर्फ़ लीलू की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। पुरानी रंजिश और एक महिला मित्र से बातचीत को लेकर आरोपी गुलहसन ने हथौड़े से वार कर वकील की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

 

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ आरोपी

एसीपी मसूरी अमित सक्सेना ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम गुलहसन को भोवापुर के पास देखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो उसने भागने की कोशिश की और फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में गुलहसन के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई।

 

पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह

गुलहसन ने पुलिस को बताया कि उसकी एक महिला मित्र थी, जिससे किसान वकील फोन पर बातचीत करता था। उसे शक था कि वकील उसे परेशान कर रहा है। छह महीने पहले भी दोनों के बीच इसी मुद्दे पर मारपीट हुई थी। रविवार को जब दोनों खेत में मिले, तो गुस्से में आकर गुलहसन ने हथौड़े से वार कर वकील की हत्या कर दी।

 

शव की पहचान और जांच

सोमवार दोपहर को भदौली के खेतों में किसान वकील का शव मिला। मृतक के सिर पर हथौड़े के निशान देखकर हत्या की आशंका जताई गई थी। मृतक के बेटे समीर की शिकायत पर पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की थी।

 

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।

 

 

Leave a Reply