
जयपुर/जैसलमेर। नए साल 2026 के स्वागत के लिए राजस्थान देश-विदेश से आए पर्यटकों से गुलजार है। जयपुर से लेकर जैसलमेर तक सभी होटल और गेस्ट हाउस पूरी तरह बुक हैं। देसी और विदेशी सैलानियों की भारी भीड़ ने पर्यटन स्थलों, शॉपिंग मॉल और प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर उत्सव का माहौल बना दिया है।
जयपुर में पर्यटकों की भीड़
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जयपुर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी और 31 दिसंबर को शहर के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिली। हवा महल, आमेर किला, जंतर-मंतर सहित अन्य स्थल पर्यटकों से भर गए। जयपुर होटल एसोसिएशन के अनुसार, साल के अंतिम दिन के लिए सभी होटल दो दिन पहले ही बुक हो चुके थे। शहर के बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी जश्न का रंग देखने को मिल रहा है।
उदयपुर और जैसलमेर बने आकर्षण का केंद्र
लेक सिटी उदयपुर और स्वर्ण नगरी जैसलमेर भी पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बने हुए हैं। जैसलमेर में सम के धोरों तक पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अनुमान है कि 31 दिसंबर की शाम तक जैसलमेर में लगभग एक लाख देसी-विदेशी सैलानी मौजूद होंगे।
संचालकों की मोटी कमाई
राजस्थान में होटल और गेस्ट हाउस संचालकों को इस पर्यटन सीजन में अच्छा मुनाफा हो रहा है। जयपुर और जैसलमेर के सभी होटल हाउसफुल हैं। जो पर्यटक बिना होटल बुक किए पहुंचे हैं, उन्हें ठहरने में परेशानी हो रही है और कई लोग रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर रात बिताने को मजबूर हैं। बावजूद इसके, सैलानी नए साल का स्वागत यादगार बनाने में जुटे हुए हैं और कड़ाके की ठंड का आनंद ले रहे हैं।