Wednesday, December 31

शहीद अरुण खेत्रपाल के भाई ने किया ‘इक्कीस’ का रिव्यू: अगस्त्य को गले लगाकर कहा – मैं रोना नहीं रोक पाया

 

This slideshow requires JavaScript.

अगस्‍त्‍य नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म ‘इक्‍कीस’ भारतीय सेना के वीर अधिकारी और टैंक कमांडर, शहीद सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी की अद्भुत वीरता को बड़े पर्दे पर पेश करती है। फिल्म 1 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है और इससे पहले शहीद अरुण खेत्रपाल के छोटे भाई मुकेश खेत्रपाल ने स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखी और बेहद भावुक हो गए।

 

भावुक रिव्यू में बहाए आंसू

मुकेश खेत्रपाल ने कहा,

“आपने मुझे रुला दिया। फिल्म में मेरे भाई की यादें फिर से जिंदा हो गईं और मैं रोना नहीं रोक पाया।” उन्होंने फिल्म में अगस्त्य नंदा द्वारा निभाए गए अरुण खेत्रपाल के किरदार की तारीफ करते हुए कहा,

“आप दुनिया के लिए जो भी हों, आप जिंदगीभर अरुण ही रहेंगे। कोई आपसे यह छीन नहीं सकता।”

 

फिल्म की खासियत

‘इक्‍कीस’ श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी एक बायोग्राफी वॉर ड्रामा है, जिसमें 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान बसंतर की लड़ाई में 21 वर्षीय अरुण खेत्रपाल की बहादुरी दिखाई गई है। महज 21 साल की उम्र में उन्होंने दुश्मन के 10 टैंकों को तबाह किया और शहादत पाई। उनके साहस के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।

 

मुकेश छाबड़ा ने भी किया रिव्यू

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा,

“एक ऐसी फिल्म जो दिल से बनाई गई है। धर्मेंद्र सर की यह आखिरी फिल्म है, और यह दिल को छू जाती है। अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया की केमिस्ट्री शानदार है।”

 

अमिताभ बच्चन ने भी की तारीफ

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा,

“अगस्त्य की मैच्योरिटी और परफॉर्मेंस में ईमानदारी स्पष्ट दिखती है। हर फ्रेम में सिर्फ अरुण खेत्रपाल की बहादुरी नजर आती है। कुछ भी बनावटी नहीं, बस सच्चाई और परफेक्शन।”

 

फिल्म की मुख्य भूमिका

‘इक्‍कीस’ में अगस्त्य नंदा ने शहीद अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है। इसके अलावा दिवंगत धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी फिल्म में नजर आएंगी।

 

 

Leave a Reply