Wednesday, December 31

राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, आज बीकानेर–जोधपुर–अजमेर में बारिश, कल जयपुर में मावठ के आसार

 

This slideshow requires JavaScript.

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने लगे हैं और हल्की बारिश, मावठ, घना कोहरा व शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

 

तापमान में गिरावट, ठंड बढ़ने के आसार

 

बारिश और बादलों की आवाजाही के चलते प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे पहले से जारी सर्दी का असर और तेज हो सकता है। खासकर रातें अधिक ठंडी होने की संभावना है।

 

नए साल के पहले दिन जयपुर में बारिश संभव

 

मौसम विभाग ने बताया कि 1 जनवरी 2026 को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और मेघगर्जन हो सकती है। वहीं, 2 जनवरी से प्रदेश में मौसम के फिर से शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

 

घने कोहरे का अलर्ट

 

प्रदेश के उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में 1 से 3 जनवरी के बीच घना से अतिघना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है। इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है। वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

 

शेखावाटी में शीतलहर की चेतावनी

 

मौसम विभाग ने शेखावाटी क्षेत्र में 3 और 4 जनवरी के दौरान शीतलहर चलने की संभावना जताई है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा।

 

सतर्क रहने की अपील

 

मौसम में हो रहे इस बदलाव को देखते हुए प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, गर्म कपड़ों का उपयोग करने और कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

 

 

 

Leave a Reply