
शहर के सबसे पॉश और व्यस्त कमर्शियल इलाके राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर (आरडीसी) में दिनदहाड़े हुई गुंडागर्दी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस कमिश्नर मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर कुछ युवकों ने झुग्गियों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और गरीब परिवारों के सामान को नुकसान पहुंचाया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
मामूली सड़क हादसे से शुरू हुआ बवाल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पूरा मामला एक मामूली सड़क दुर्घटना से शुरू हुआ। स्कूटी सवार एक युवक से सड़क पर खेल रहा एक बच्चा टकरा गया। इस बात को लेकर युवक और झुग्गी में रहने वाले एक व्यक्ति के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
उस समय युवक वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह करीब एक दर्जन साथियों के साथ लौट आया और फिर कानून को खुलेआम चुनौती देते हुए झुग्गियों में घुस गया।
लाठी-डंडों से हमला, सामान किया तहस-नस
आरोप है कि युवकों ने लाठी-डंडों से झुग्गियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। घरेलू सामान बाहर फेंक दिया गया और वहां रह रहे गरीब परिवारों को डराया-धमकाया गया। काफी देर तक इलाके में अफरातफरी मची रही और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए।
वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में
हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना दिनदहाड़े और पुलिस के आला अधिकारियों के दफ्तर के बेहद पास हुई, लेकिन मौके पर तुरंत पुलिस नहीं पहुंच सकी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब सक्रिय हुई है।
पुलिस का बयान
एसीपी कवि नगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है।
उन्होंने कहा, “उपद्रव करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।