Tuesday, December 30

पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने परिवार में करवाई बेटी की शादी सगे भाई के बेटे को बनाया दामाद, रावलपिंडी में हुआ हाई-प्रोफाइल निकाह

 

This slideshow requires JavaScript.

इस्लामाबाद/रावलपिंडी। पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को लेकर एक निजी लेकिन चर्चित खबर सामने आई है। असीम मुनीर ने अपनी बेटी की शादी अपने ही सगे भाई के बेटे से करवाई है। पाकिस्तानी मीडिया और वरिष्ठ पत्रकारों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह शादी हाल ही में रावलपिंडी में संपन्न हुई।

 

पाकिस्तानी पत्रकार जाहिद गिश्कोरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किए गए वीडियो में बताया कि असीम मुनीर ने अपनी तीसरी बेटी माहनुर का निकाह अपने भतीजे अब्दुर रहमान से कराया है। अब्दुर रहमान, असीम मुनीर के सगे भाई कासिम मुनीर के बेटे हैं। एक अन्य पत्रकार राजा मुनीब ने भी इस जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों परिवारों के बीच यह शादी पूरी तरह पारिवारिक दायरे में की गई।

 

सेना से सिविल सर्विस तक का सफर

जानकारी के अनुसार, असीम मुनीर के भतीजे अब्दुर रहमान पहले पाकिस्तान सेना में कैप्टन के पद पर तैनात थे। बाद में उन्होंने सेना अधिकारियों के लिए निर्धारित कोटे के तहत सिविल सर्विसेज में प्रवेश किया और वर्तमान में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।

 

सुरक्षा कारणों से गुप्त रखा गया समारोह

यह निकाह समारोह भले ही निजी रखा गया हो, लेकिन इसमें पाकिस्तान की सत्ता और सैन्य प्रतिष्ठान की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। शादी में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ, कई सेवारत और सेवानिवृत्त जनरल तथा पूर्व सेना प्रमुख मौजूद रहे। पत्रकारों के मुताबिक, करीब 400 से अधिक मेहमानों ने समारोह में शिरकत की, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे बेहद गोपनीय रखा गया।

 

हालांकि, यह भी बताया गया है कि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति इस समारोह में शामिल नहीं हुए।

 

निजी फैसला, लेकिन सार्वजनिक चर्चा

पाकिस्तान में सेना प्रमुख के पारिवारिक फैसले आमतौर पर सुर्खियों में नहीं आते, लेकिन देश की राजनीति और सेना में असीम मुनीर की प्रभावशाली भूमिका को देखते हुए यह शादी चर्चा का विषय बन गई है। विश्लेषकों के अनुसार, यह घटना पाकिस्तान के शक्तिशाली सैन्य अभिजात वर्ग की पारिवारिक और सामाजिक संरचना की एक झलक भी पेश करती है।

Leave a Reply